मिलावट खोरो के लिए कार्यवाही निरंतर जारी

By: Izhar
Apr 29, 2022
206


गाजीपुर  : आयुक्त खाद्य  सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश के एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजीपुर एवं. सहायक आयुक्त (खाद्य) प्प् के अनुपालन में विशेष अभियान चलाकर आज दिनांक 28.04.2022 एवं 29.04.2022 को कुल 08 नमूना संग्रह  जिसमें दूध, प्रकाश नगर, गाजीपुर, पनीर, कोट किला कोहना, गाजीपुर, पापड़ (जय दूर्गा ब्राण्ड) स्थान-जमलापुर, गाजीपुर, दूध, नवापूरा मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, दूध, नवापूरा मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, दूध, सलेमपुर मोड़ मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, दूध, सलेमपुर मोड़ मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, दूध, निकट रेलवे क्रासिंग शदिका फतेहपुर अटवा, गाजीपुर जॉच किया गया। नमूना खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित  किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही में राम पाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, गोपाल चन्द, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं राम यादव की टीम द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) प्प् अजीत कुमार मिश्र के अनुसार मिलावट खारों के लिए कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?