28अप्रैल को बंद रही पतालगंगा मंडी, अपराधियों कि जल्द नहीं हुई गिरफ्तारी तो आगे भी बंद रहेगी मंडी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2022
325


By : डॉ कफील

भावरकोल : (गाजीपुर ) पतालगंगा मंडी समिति  की मीटिंग हुई जिसमें समस्त सदस्य वाढत्या मौजूद थे। और इस मीटिंग में  28 अप्रैल को बंद का फैसला किया । और  पूरा एक  दिन पतालगंगा मंडी बंद रहा ।जिसमें मंडी का कोई भी कार्य नहीं किया गया और लोगों ने फैसला किया कि अगर अपराधियों के खिलाफ जल्द  कार्रवाई कर गिरफ्तार नही किया गया तो  आगे भी हम लोग बंद रखा जायेगा । आप को बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक व्यापारी से  लाखों रुपए लेकर फरार हो गए और उसे गोली भी मार दिए जो आज  ट्रामा सेंटर वाराणसी में डॉक्टरों की  निगरानी मे इलाज चल रहा है । मंडी समिति सूबेदार अनवर खान कहा कि अगर इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग उच्च अधिकारी  से संपर्क करेंगे अन्यथा हमारी हड़ताल आगे भी जारी रखी जाएगी जो एशिया की सबसे बड़ी मंडी उच्च स्तरीय है। यह व्यापारियों जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाए तथा इस तरह की अप्रिय घटना आगे ना हो सके । इस मौके पर अजय राय , शेख अब्दुल्ला, विनोद कुशवाहा, जुनेद प्रधान ,संकटा प्रसाद, प्रधान इश्तियाक खान, अनवर खान ,दिनेश राय अकेला सहित सैकडो़ लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?