मनरेगा योजना से चारागाह हेतु चिन्हित भूमि पर नेपियर घास के रोपड़ हेतु 22 जगहों का चयन किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2022
246

गाजीपुर : जनपद में मनरेगा योजना से चारागाह हेतु चिन्हित भूमि पर नेपीयर घास के रोपड़ हेतु 22 स्थलों का चयन किया गया है, जिसमें विकास खण्ड-सदर (गाजीपुर) की ग्राम पंचायत अगस्ता सलामतपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अगुवायी में ज़मीन का चिन्हांकन करते हुये नेपीयर घास की रोपाई का कार्य प्रारम्भ कराया गया है। इस घास की खासियत यह है कि इसे पानी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती व किसी भी ऋतु में इसे उगया जा सकता है तथा पशुओं हेतु उत्तम चारा है। इससे खाने से पशुओं के पेट में गैस की समस्या उत्पन्न नहीं होती है तथा यह बहुत ही फायदेमन्द व पौष्टिक चारा है। इसी प्रकार जनपद में कुल 22 स्थल चिन्हित कर कन्वर्जेन्स के माध्यम से नेपीयर घास की रोपाई का कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु ग्रामवासी तथा मनरेगा से निर्मित अस्थायी पशु आश्रय के पशुओं को आच्छादित किया जायेगा। नेपीयर घास का बीज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?