पंचायत निधि से बन रही सड़क निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर धाधली एवं गुणवत्ताविहिन मामला प्रकाश में आया

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2022
180

सेवराई : (गाजीपुर ) तहसील क्षेत्र के गोड्सरा गांव में पंचायत निधि से बन रही एक सड़क निर्माण कार्य मे व्यापक पैमाने पर धांधली एवं गुणवत्ताविहीन कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

जानकारी अनुसार गोड्सरा गांव में सड़क से ईदगाह पर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पंचायत निधि से कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य मे दो नम्बर की ईंट के साथ पुराने ईंटो का भी प्रयोग किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जब हमारी टीम मौके पर पहुच कर कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है और उनके निर्देश पर ही इन ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में बी डी ओ अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि सम्बंधित सचिव को निर्देश दिया गया है कि जो भी कार्य हुए है उसको पुनः गुणवत्ता के साथ कराया जाय। अगर नही कराया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। किसी भी दशा में कोई भी कार्य पारदर्शिता के साथ एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराए जाना प्रथमिकता में है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?