बहुजन समाज पार्टी की ओर से भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की १३१ वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 15, 2022
226


By - सुरेन्द्र सरोज

ठाणे :  बहुजन समाज पार्टी की ओर से भास्कर नगर में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।  समाज सेवक जितेंद्र झा ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा बधाई दी झा कई  वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है। उनके के नेतृत्व में दोपहर को भास्कर नगर से भोलाई नगर तक हजारों की संख्या में भिमसेनिको ने गाजे बाजे उत्साह के साथ  रैलियां निकाली पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते शांतिपूर्वक से जयंती मनाई गई थी।  इस साल लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला बहुजन समाज पार्टी वार्ड क्रमांक 36 की भावी उम्मीदवार गायत्री जितेंद्र झा ने रथ पर खड़े होकर सभी महिलाओं का स्वागत व धन्यवाद किया इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी प्रमोद रैना, ने कहा की बाबा साहब अम्बेडकर का संविधान सभी के लिए बराबर है। कुछ लोग भाषण से समाज नफरत बड़ा रहे। आगे उन्होंने कहा आने वाले मनपा चुनाव में यहां से बहुजन समाज पार्टी का ही उम्मीदवार चुन कर आएगा विश्वास जताया आगे सभी ने अपने विचार व्यक्त किए उपस्थित प्रशांत इंगले, महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी  संतोष भालेराव,  ठाणे जिल्हा अध्यछ केदारनाथ भारती जी, ठाणे  शहर प्रभारी साथ तमाम भीम सैनिक उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?