To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में चल रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग कार्रवाई करते हुए सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने एआरटीओ एवं खनन अधिकारियों के साथ बुधवार को मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान 6 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार से बालू लेकर बारा और देवल के रास्ते ओवरलोड ट्रकों का संचालन बदस्तूर जारी है। बॉर्डर पर बनी दोनों चौकियों के पुलिस कर्मी मन-मुताबिक पैसा वसूल कर इनका संचालन धड़ल्ले से करवा रहे थे। ओवरलोड वाहनों के चलने से बारा स्थित कर्मनाशा नदी पर बना पुल जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। इसके बावजूद ओवरलोड ट्रकों का संचालन बदस्तूर जारी है। फर्राटा भर रहे ओवरलो ट्रकों पर जब जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने एक पत्र जारी कर एसडीएम, एआरटीओ एवं खनन विभाग से इन गाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस आदेश के क्रम में सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बुधवार की सुबह गहमर थाना क्षेत्र के बारा-विहार बॉर्डर से 4 एवं देवल बॉर्डर से 2 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया। एसडीएम की इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जो भी ओवरलोड वाहन पाए जा रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में एआरटीओ अधिकारी ने बताया कि सीज की गई गाड़ियों के अभिलेखों की जांच की जा रही है। और कुछ कमी पाये जाने पर जुर्माने की राशि अधिक भी हो सकती है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers