शिवजी नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा के ड्रग्स माफिया अब्दुल रशीद शेख के साथ करीब 3 लाख का नशीले दवाई

By: rajaram
Apr 11, 2022
237

 गोवंडी  : शिवजी नगर पुलिस के  हत्थे चढ़ा के ड्रग्स माफिया अब्दुल रशीद शेख और उसके दो साथी फैयाज अब्दुल सत्तार खान उम्र 37 रहने वाला रोड नबर 6 शिवजी नगर गोवंडी और बालकिशन लक्षमण सोनी उम्र 37 वर्ष रहने वाला वीर जिजामाता भोसले मार्ग जनता नगर  वेल्फर सोसाइटी मानखुर्द का रहने वाले है । इन पर कलम/8(क) सह 22,29, NDPS act 1985 के तहेत मामला दर्ज कर दबोचा करपुलिस दावरा कारवाई की जा रही है । 

शिवजी नगर पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  अर्जुन रजाने के निर्देश पर शिवजी नगर पोलिस निरिक्षक सुधाकर धनंजय देवडीकर प्रवीन शिंदे किरण मोरे महेश घारे सभी मिलकर नशे की गोली बचने वाले तीन आरोपी को हिरासत में लिया है  तीनों आरोपियों के पास से  नाइट्रावेट-10 की दस बॉक्स में 3660 गोली पुलिस ने जप्त किया है जिसकी कीमत  मार्किट में 2,91,000 कीमत अकि जरही है । 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?