सनबीम स्कूल गाजीपुर में प्रोत्साहन सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2022
237


By : तनवीर खान

गाजीपुर  : सनबीम गाजीपुर के प्रांगण में आज दिनांक 08.04.2022 को प्रतिभाशाली छात्रों को उनके अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह तथा गेस्ट ऑफ ऑनर एडिशनल सी0 एम0 ओ0 डॉ0 तपीस कुमार गाजीपुर एविद्यालय के  डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह,  एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिंह, श्रीमति स्मिता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी उपस्थित रहे। सनबीम स्कूल, गाजीपुर अपना ग्यारह सफल वर्ष पूरा करते हुए गाजीपुर में शिक्षा की एक नई मिसाल पेश करता हुआ जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर एवं विकासोन्नोमुखी  बनाता है। समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन व गणेश वन्दना से हुआ। तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रवीना वर्मा के द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम का आर्गनाइजेशन अमीना सिद्दकी,सानिया व सिदरा ने किया।  इस कार्यक्रम में प्रथम रैंक, द्वितीय रैंक,तृतीय रैंक का अवार्ड सभी क्लॉस के बच्चों को दिया गया। बेस्ट काउंसिल मेंम्बर का अवार्ड नूरसबा कक्षा.10ब  बेस्ट क्लास का अवार्ड केजी 2 5ए 7ए 12डी बेस्ट ब्लॉक का अवार्ड  प्रिप्राइमरी ब्लॉक को मिला। स्पेसल अवार्ड नवनीत सिंहए चन्द्रभूषण जी,उमेश प्रजापति, तसनीम निगार, खुशी जिवार्जिका को दिया गया। बेस्ट अध्यापक, बेस्ट एकेडमिक, बेस्ट इंचार्ज, बेस्ट एडमिन को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।   छात्र. छात्राएं अभिभावकगण और विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर  डॉ0 तपीस कुमार जी कार्यक्रम को देख अत्यन्त भाव.विभोर हुए और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्होंने अपार हर्ष महसूस करते हुए  छात्रों एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी।अन्त में विद्यालय के चेयरमैन व मुख्य अतिथि श्री के0 पी0 सिंह ने छात्र. छात्राओं को प्रोत्साहित कर जीवन के हर पड़ाव पर निरन्तर आगे बढ़ते रहने की सीख दी। कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी एकेडमिक हेड सरोन जालान उप.प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि विद्यालय की  को.आर्डिनेटर, अध्यापकगण, ऑफिस कर्मचारी, ट्रांसपोर्ट कर्मचारी  उपस्थित रहें। तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?