तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2022
329

गाजीपुर : जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों  अवैध शराब  व शराब तस्करों के विरूद्ध   चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के कुंडेसर के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया।

मालूम हो भांवरकोल थाना प्रभारी निरीक्षक वागीश विक्रम सिंह शांति व्यवस्था के मद्देनजर हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना सुबह करीब दस बजे क्षेत्र के कुंडेसर के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी उनकी निशानदेही पर एक मकान से 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद दिया। एसओ ने बताया कि फंदे में तस्करों में क्षेत्र के कुंडेसर निवासी मनोज राय उर्फ झब्बू, विकास राय और पखनपुरा निवासी सूरज चौधरी शामिल है। एसओ ने बरामद शराब की कीमत तीन लाख से अधिक है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लम्बे समय से शराब तस्करी के कार्य में लिप्त थे। गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी, उपनिरीक्षक रवि प्रकाश, कां अम्बुज मिश्र, कां राजेश भारतीय, कां रोहित पांडेय. कां सानू कुमार, कां सत्येन्द्र यादव, कां आकाश सिंह, कां राजेश कुमार सिंह, कां बिंद्रा प्रसाद, कां प्रदीप कुमार के साथ ही महिला कां प्रीती पांडेय, कां श्वेता सिंह, कां एकता देवी, और कां ज्योति सरोज शामिल थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?