16 ब्लाको में 98.88 प्रतिशत हुआ मतदान

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2022
198

गाजीपुर : विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का आज 16 विकास खण्डो में मतदान सुबह 08 बजे से साय 04 बजे तक सकुशल शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराया गया। इसी उद्देश्य के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की निगरानी में विकास खण्ड सदर, विकास खण्ड रेवतीपुर, विकास खण्ड भदौरा, विकास खण्ड जमानियॉ, विकास खंड करंडा, विकास खण्ड देवकली, विधानसभा सैदपुर में पढ़ रहे मतदान स्थल के कक्षो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देशो के साथ सख्त निर्देश देते रहेे तथा लगातार चक्रमण एवं परिषद के साथ-साथ जनपद का भी भ्रमण करते रहे कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रथम चरण का मतदान 10 बजे 27.27 प्रतिशत मतदान रहा। द्वितीय चरण 12 बजे का मतदान 71.90 प्रतिशत रहा, वही 2 बजे तक का मतदान 94.67 रहा। अन्तिम चरण का मतदान विकास खण्डवार में क्षेत्र पंचायत सदर का 98.61, पंचायत करण्डा का 98.39, पंचायत बिरनों का 99.34, पंचायत मरदह का 99.36, पंचायत कासिमाबाद का 99.57, पंचायत बाराचवर का 98.92, पंचायत भारवकोल का 99.37, पंचायत मोहम्मदाबाद का 96.90, पंचायत रेवतीपुर का 100.00, पंचायत भदौरा का 98.82, पंचायत जमानियॉ का 98.33, पंचायत देवकली का 99.54, पंचायत सैदपुर का 96.98, पंचायत सादात का 100 प्रतिशत, पंचायत जखनियॉ का 100 प्रतिशत एवं पंचायत मनिहारी में 99.03 प्रतिशत मतदान रहा। 16 ब्लाको को मिला कर कुल 98.88 प्रतिशत पड़ा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?