सब्जियों के दाम बढ़ने से जहां आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2022
197


सेवराई : (गाजीपुर )नवरात्र और रमजान के कारण सेवराई तहसील क्षेत्र में नींबू की मांग बढ़ गई है सामान्य दिनों में जो नीबू ₹10 का 3/4 मिलता था वाह नींबू आप लोगों को ₹10 में एक मिल रहा है जिसे लोगों को बढ़ती महंगाई के कारण परेशानियां उठानी पड़ रही है वही हरी सब्जियों के भाव में भी खासा उत्साह हुआ है जिससे लोगों की थाली से हरी सब्जियां लगभग गायब हो गई। सेवराई तहसील क्षेत्र के सब्जी कारोबारियों का कहना है कि इस मौसम में उत्पात कम होने के साथ-साथ खपत बढ़ जाती है जिस कारण सप्लाई पर इसका असर पड़ता है वहीं गर्मी और रमजान के साथ नवरात्रि होने से नींबू की मांग बढ़ गई है। स्थानीय बाजार निवासी सब्जी विक्रेता सत्येंद्र प्रजापति, हीरा राय, मोहम्मद मेराज, रुस्तम वाली, सचिन जयसवाल आदि ने बताया कि 3 दिनों नींबू की खपत ज्यादा होने के साथ-साथ इसकी पैदावार कम होती है जिसे हमें थोक मंडी में ही यह ₹240 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है जिसे भाड़ा और अन्य खर्च जोड़कर ₹260 प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। वही खरीदारों को फुटकर में ₹10 प्रति पीस बिक्री करना पड़ रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि नींबू के अलावा हरी सब्जियों के दाम में भी भारी उछाल आया है जिसका बिक्री पर भी सीधा प्रभाव पड़ रहा है। रमजान और नवरात्र के कारण नींबू के दामों पर असर पड़ना लाजमी है लेकिन एकाएक जितने दाम बढ़े हैं वह काफी चौंकाने वाले हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से जहां आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं वहीं रोजेदारों द्वारा नींबू की डिमांड के चलते उनके जेब पर खासा असर पड़ रहा है। इन दिनों बाजारों में सब्जियां नींबू 10 रुपया प्रति पीस, नेनुआ 50 रुपया किलो, भिंडी 70 प्रति किलो, टमाटर 20 प्रति किलो, करेला 70 प्रति किलो, लौकी 30 प्रति किलो, बैगन 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?