340 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वाहन भी बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 23, 2022
192


By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर)गहमर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन से 340 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

सेवराई चौकी इंचार्ज अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, शिवराज सिंह, कांस्टेबल संजय यादव आदि के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुधवार की भोर में एक चार पहिया वाहन के गेट में शराब छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ तीन तस्करों को पकड़ा गया है। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए तीनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मुखबिर द्वारा शराब तस्करी की सूचना मिलते ही सेवराई चौकी पुलिस हरकत में आई। भदौरा देवल मार्ग पर पंचशील चौक के पास वाहनों की जांच शुरु कर दी। एक चार पहिया वाहन आते देख पुलिस ने उसको रुकवाया। हेड कांस्टेबल अनिल पटेल ने वाहन के गेट अपेक्षाकृत अधिक वजन होने पर शक के आधार पर तलाशी ली तो उसमें से 340 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तगण छोटू कुमार, प्रकाश कुमार और सूरज कुमार निवासी पटना को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीजकर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।इस बाबत गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि कार की गेट में छिपाकर ले जा रहे 340 पाउच अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?