लड़की की शिक्षा से दो परिवार शिक्षित होता है :श्रीमती आशा मौर्य

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 14, 2022
323


By: खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : आज दिनांक 13 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन डायोसिस आफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी (जन चेतना ) के माध्यम से रसूलपुर मंडल और रघुवर गंज मंडल के द्वारा थाना भावरकोल अंतर्गत ग्रामसभा रसूलपुर के प्रांगण में महिला दिवस का आयोजन किया गयाl जिस के मुख्य अतिथि श्रीमती  उषा मौर्य जिला पंचायत सदस्य भावरकोल विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल राजदा खातून और थाना अध्यक्ष भांवरकोल बागीश विक्रम सिंह मौजूद   थे  l   

 

मुख्य अतिथि श्रीमती उषा ने अपने संबोधन में कहा कि हम महिलाए किसी से कम नहीं है हम सभी लोगो को अपनी बच्चियों को शिक्षा देना है ताकि एक लड़की के शिक्षा से दो परिवार शिक्षित होता है  हम अब्ला नहीं सबला हम आग नहीं चिंगारी है भारत को नारी है इत्यादि शब्दो से संबोधित कि और विशेष अतिथि के रुप में थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह जी ने बताया की महिलाओं को अगर किसी प्रकार के दीकत हो तो 1090 ,112 पर काल कर सकती हैl इसपर आपकी समस्या का समधान तुरन्त होगा महिलाएं देवी के समान होती है । 

 विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल राजदा खातून ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपनी मांओं को अपनी बच्ची और बच्चे पर विशेष तौर पर ध्यान देकर उसकी आचरण पर हमेशा निगरानी रखनी चाहिए और किसी के परवरिश में फर्क नहीं करनी चाहिए lइससे समाज बिगड़ता हैl एक रोटी कम खाएं लेकिन लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर देंl शिक्षा से बढ़कर कोई दौलत नहींl  

संस्था के सह निदेशक फादर प्रेमचंद और रसूलपुर मिशन के पल्ली प्रोहित फादर सिंगोल जी उपस्थित रहे . इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने दिवस को मनाने हेतु आगे आई  राजू राज ने FPO के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सरकार का सेंट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत 10000 FPO संचालित हैl जिसमे आपका भवरकोल भी शामिल है भंवर को सब्जी उत्पादक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का आफिस  मनिया में स्थित है. इस अवसर पर थाना भांवरकोल के काफी संख्या में महिला एवं पुरुष कांस्टेबल उपस्थित होकर महिलाओं के हौसले को बढ़ाया l इस अवसर पर मुख्य रूप से कांस्टेबल  ज्योति सरोज, कांस्टेबल नंदनी यादव, कांस्टेबल प्रीति पांडे, संजय राज, गोपाल प्रसाद,सिस्टर जौलीना,सिस्टर जोसेफिन मीरा देवी,शीला देवी,शांति, प्रतिमा देवी सिस्टर विनीता मुख्य रूप से उपस्थित थीl इसकी अध्यक्षता सिस्टर अमलीता एवं संचालन शीला ने कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?