उसिया की टीम ने मुंहमदबाद को 4-2 हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2022
375

 By : तनवीर खान

गाजीपुर : आटवां फतेहपुर ग्राउंड में स्व. डा. मोनाब फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बुधवार को उसिया बनाम मुंहदाबाद की टीम के बीच खेला गया। इसमें उसिया की टीम ने 4-2 से मैच जीत लिया। उसिया की टीम शुरू से ही बेहतर प्रदर्शन करती रही और अपनी विरोधी मुहंदाबाद की टीम के खिलाफ लगातार गोल दागती रही। । । रेफरी की भूमिका सारनाथ यादव ने, तो लाइसमैन सुहैल खान, राशिद खा रहे। पहले गोल करने वाले को 300 रु का नगद की प्रोत्साहन राशि रखी गयी थी। इस मैच के आयोजक बिलाल खान ने अपनी पूरी टीम के साथ इस मैच को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। उन्होंने कमेंटेटर की भी भूमिका निभायी। समाज सेवी समी उल्ला खान और ग्रामवासी, ने  परिचय प्राप्त किया, इस मौके पर सोहराभ खान, कूपन खान, कुद्दन, आजम खान,शकील खां, गब्बर खां, मदन चौधरी, पोथी चौधरी, अरबाज आदि के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?