भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी रहे नदारत

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 01, 2022
228

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के लिए चाहे जितनी भी कवायद और योजनाएं संचालित की जा रही हो लेकिन इसके कर्मचारी ही योजनाओं को मटियामीट करने पर लगे हुए हैं। जनमानस के उत्तम स्वास्थ्य के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद इसे थी और भी जर्जर बनी हुई है वही स्वास्थ्य माफिया मिलीभगत कर सरकार द्वारा संचालित हो रही योजनाओं का जमकर दुरुपयोग कर धन का बंदरबांट कर रहे हैं।

सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शासन द्वारा 27 संविदा कर्मी और 23 परमानेंट कर्मचारी, अधिकारी सहित कुल 50 लोगों की नियुक्ति की गई है। कुछ कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर गायब हो सरकार द्वारा वेतन उठा रहे हैं। सोमवार को जब  पत्रकारों की टीम स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर पहुंची तो उपस्थिति रजिस्टर पर संविदा के 27 के सापेक्ष 23 तो परमानेंट 23 के सापेक्ष 21 कर्मियों द्वारा हस्ताक्षर पाया गया। लेकिन जब इसकी जमीनी हकीकत तलाशी गई तो अस्पताल परिसर में महज कुछ नाम भर ही कर्मचारी अपने कार्यों को निपटा रहे थे। बाकियों के हस्ताक्षर उनके चिर परिचित कर्मियों द्वारा बनाकर उपस्थिति दर्ज करा दी गई थी। वही प्रभारी निरीक्षक भी मौके से नदारद रहे उनके अधीक्षक कक्ष में उनकी कुर्सी खाली पड़ी हुई थी। 9:30 पर स्वीपर अशोक परिसर के साफ-सफाई में लगे हुए थे।,9:35 बजे वार्ड बॉय लोहा पासी ने गेट का ताला खोला,9:37 पर फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह ने मेडिकल का ताला खोलकर दवाओं को व्यवस्थित किया 9:39 कोविड-19 डाटा डेक्स के शिवम पांडेय अपने सहयोगी कर्मी के साथ अपने ऑफिस में उपस्थित हुए,9:40 पर पैथोलॉजी एलटी रामनारायण और एलए अखिलेश आए,9:42 दंत चिकित्सक डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा ने ओपीडी के लिए अधीक्षक कक्ष में बैठा,9:45 पर चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद हारून ने उपस्थिति दर्ज कराई,9:47 पर मरीजों के आने का क्रम शुरू हुआ,9:48 बीसीपीएम हैदर अली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर पहुंचे,9:50 पर मुकेश सिंह अस्पताल पहुंचे,9: 52 पर मरीजों ने पर्ची के लिए कतार लगा लिया,9:55 महिला काउंसलर मंजू अस्पताल पर पहुंची,9:57 हेल्थ एजुकेटर राधेश्याम अस्पताल पर पहुंचे,9: 59 कोल्ड हैंडलर पूर्णमासी राम हॉस्पिटल पहुंचे,10:05 महिला मरीज ने डॉक्टर अनिमेष कुमार से अपनी आंखों की जांच के लिए परामर्श लिया,10: 07 बजे अस्पताल कर्मी मनोज, रणधीर, चंदन और नंदन ने वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया,11:10 मिनट पर एक घंटा 10 मिनट की देरी से डाटा ऑपरेटर अमित कुमार अस्पताल पर पहुंचे,11:30 बजे अधीक्षक डॉ धनंजय आनंद की अनुपस्थिती में उनकी कुर्सी खाली रही‌।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?