सुभासपा रैली का पत्रकारों ने किया बहिष्कार,जनता भी दिखीं नाराज

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2022
218

गाजीपुर : गाजीपुर जनपद के जखनियां बाजार अंतर्गत  पेट्रोल पंप के बगल में हुई। जनसभा सपा व सुभासपा गठबंधन के जनसभा में जनता और पत्रकारों  ने किया बहिष्कार , मजेदार बात यह है मंच पर बैठे एक  नेता  ने एलाउंस करके कहा कि पत्रकारो और लोगों की नही जरूरत है, हम लोग फेसबुक के माध्यम से अपना प्रचार-प्रसार करेंगे, और जब यह बातें पत्रकारों ने सुनी तो सभा का किया बहिष्कार और कुछ जनता भी सभा स्थल से बाहर हो गए, रैली में पहुँचे कुच्छ लोगों ने कहा कि यहां गुंडई को देख जनसभा से काफी लोग वापस लौट गए वहीं रैली में पहुँचे विक्रमा राजभर से पूछा गया तो उसने बताया कि यहां लोग गुंडई कर रहे हैं इसलिए हम लोग घर जा रहे हैं जो गुंडई पिछली बार सपा सरकार में हुई थी वही गुंडई यह लोग आज भी कर रहे हैं।

जिससे यहां आए युवा कार्यकर्ताओं के पास बड़ों का सम्मान नहीं है ना हीं यहां बुजुर्गों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था है। जितने युवा कार्यकर्ता हैं वह स्टेज पर बिना अनुमति के चले जा रहे हैं और नीचे मंच के चारों तरफ इकट्ठा होकर हुडदंगई करना बड़े बुजुर्गों को धक्का देना  कुर्सी पर बैठे लोगों को हटा देना आदि प्रक्रिया इस जनसभा में चल रही है। जो लोग रैली में भाड़े की गाड़ी से आये हैं वह या तो आसपास बैठे रह गए या सम्मानित व्यक्ति कोसों दूर खड़े रह गए और फिर वापस घर चले गए। वह नजारा जब हम लोगों ने देखा तो तो हम लोग भी वहां से वापस हो गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?