जमानियां विधानसभा चुनाव में नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

By: Izhar
Feb 17, 2022
465

सेवराई :  (गाजीपुर ) विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक दिये हैं। इसी क्रम में बड़े ही सादगी और सहज भाव से विधानसभा जमानियां से युवा बसपा प्रत्याशी परवेज खान भी अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए गुरुवार को जी जान से जुटे नजर आए। उन्होंने अपने समर्थकों संग विधानसभा क्षेत्र के राक्सहां, फूली, देवइथा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क किया।हालांकि इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई का संकेत मिल रहा है। जिसमें सपा, भाजपा और बसपा में सीधा मुकाबला का आकलन चुनावी पंडित कर रहे हैं। बसपा प्रत्याशी परवेज खान के मैदान में डट जाने से अन्य दलों के प्रत्याशियों के लिए चुनौती बढ़ गई है। रक्सहा गांव में हुए जन चौपाल के तहत बसपा प्रत्याशी परवेज खान को समर्थन करते हुए जिला पंचायत सदस्य रेवतीपुर भास्कर सिंह ने कहा कि इस बार परवेज खान भारी बहुमत के साथ जमानिया विधान सभा में जीत दर्ज करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए परवेज खान ने कहा कि जमानिया के जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क चाहती है । बहन जी के शासनकाल में शासन और प्रशासन की व्यवस्था लोगों को बखूबी याद है एक बार पुन: बसपा सरकार बनाएगी इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे नामांकन में तो फिर भी क्षेत्र की गाड़ी आ गई थी पर विपक्ष के नामांकन में तो बिहार से भी गाड़ियां मंगवाई गई थी। इस दौरान उन्होंने सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह पर जमकर निशाना साधा। फिलहाल चुनाव 7 मार्च को होना है।देखना यह है कि इस चुनावी समर का विजेता कौन होगा। फिलहाल जीत का सेहरा किसके सर सजेगा यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?