वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2022
210

सेवराई :  (गाजीपुर)गहमर कोतवाली क्षेत्र अइठी गोइठी में नर्तकी के साथ नाचने को लेकर विवाद में हुई हत्या के मामले में नामजद 7 आरोपियों में 5 को गिरफ्तार कर लिया है वही शेष की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहो पर दबिश दे रही है।

जानकारी अनुसार गांव में कोतवाली क्षेत्र के अइठी गोइठी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नर्तकी के साथ नाच को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था जिसके बाद हुई मारपीट की घटना में दूल्हे के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई थी घटना के बाद दुल्हन ने गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गहमर रेलवे स्टेशन के समीप से गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे आरोपित आदेश राम, मनीष कुमार, अजीत राम, अरविंद कुमार राम और रविंद्र कुमार राम सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया वहीं शेष अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?