मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से मन्नू अंसारी होगे सपा के प्रत्याशी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2022
192

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी ने बहुचर्चित मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। जहां पहले पूर्व विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी ने मोहम्मदाबाद विधानसभा से सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था वही अब सपा ने उनके पुत्र मन्नू अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है। हाईकमान द्वारा किए गए इस परिवर्तन की जानकारी देते हुए सपा जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि मोहम्मदाबाद विधानसभा से सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी 17 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी की विधायक अलका राय इसी सीट से चुनावी मैदान में है जबकि बसपा ने माधवेंद्र राय को उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल पिता की जगह पुत्र के उम्मीदवार बनाए जाने पर मोहम्मदाबाद की राजनीति में नए समीकरण उभरने लगे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?