स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2022
218

By. KhanAhmadJawaid

गाजीपुर : मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत  सुरतापुर में स्थित चंदनी पब्लिक  स्कूल का स्थापना दिवस   बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर प्रबन्धक दयाशंकर राय   ने बताया कि  मेरा जन्मदिन   15 फरवरी को हर वर्ष   मनाया जाता था।इसी दिन को, मेरे मन मे विचार आया और विद्यालय की स्थापना  की नींव अगले जन्मदिन पर रखा गया। जो चंदनी पब्लिक विद्यालय  के नाम से  स्कूल जाना जाता है।जो इंटर तक  पठन पाठन का कार्य चल रहा है जो काबिले तारीफ है। सुदूर क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए जनपद मुख्यालय के साथ दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। इस कारण क्षेत्र के अभिभावकों को काफी दिक्कत होता था।लेकिन चंदनी पब्लिक  स्कूल खुलने से अभिभावकों में खुशी होती है।आज सभी पढ़ाई कर व अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। सुदूर क्षेत्रों में इस तरह का विद्यालय होने से यहां के बच्चों को पठन-पाठन करने में सहुलियत होती है।आगे कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों ने जो कार्यक्रम पेश किया वह सराहनीय है।  प्रबन्धक दयाशंकर राय के जन्मदिन का केक  काटकर स्कूल का स्थापना दिवस मनाया।  इस मौके पर डायरेक्टर नवीन राय ,प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय ,माधव सरकार , सतीश गुप्ता ,यूसुफ ,सईदा ,दीपमाला , संजू ,पंचम राय , संजय ,साधू आदि लोग थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?