वे क्या हैं ? उनका डीएनए मुझे भी पता है ,नामांकन के बाद पूर्व मंत्री के अब्बा जान के बयान पर हमलावर हुए बीएसपी प्रत्याशी परवेज़ खान

By: Md Shaukat
Feb 16, 2022
425

गाज़ीपुर : हमें अपने अब्बा जान पर फक्र है, पूर्व मंत्री के अब्बा जान वाले बयान पर बीएसपी प्रत्याशी परवेज़ खान ने पलटवार किया।

यूपी के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए जमानिया विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी परवेज खान ने आज बुधवार के दिन 16 फरवरी को एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक अपने प्रपत्रों की जांच कराने के बाद बीएसपी प्रत्याशी परवेज़ खान जब बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ज़मानियाँ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। जबकि क्षेत्र में मंत्री और विधायक ने कोई काम नहीं किया है। वहीं पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने एक दिन पहले नामांकन के बाद पत्रकारों से बयान में कहा था कि बीएसपी प्रत्याशी के अब्बा जान को भी मैं हरा चुका हूं, उस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने अब्बा जान पर फक्र है । वे लोकतंत्र रक्षक सेनानी थे, और उनके पिताजी क्या थे ?ये बताने का कष्ट वे करें। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपशब्दों की कोई जगह नहीं होती है और वे क्या है उनका डीएनए मुझे भी पता है।उन्होंने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतने जा रही है।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?