बच्चों की पुकार,पूरा करो मतदान शम्स मॉडल स्कूल के बच्चों ने दिया संदेश

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2022
249


गाजीपुर : जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार के इच्छा के अनुरूप आज मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र के गांव में घूम घूम कर वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है !!छोड़ दो अपने सारे काम ,पहले चलो करें मतदान!!जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार !!इन स्लोगन  के साथ बच्चों ने गली गली जाकर लोगों को अपने नारों से जागरूक किया! इस अवसर पर बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रंगोली भी बनाई गई !

  इस अवसर पर गांव के लोगों को  संबोधित करते हुए प्रिंसिपल राजदा खातून ने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब काम को छोड़कर मत का प्रयोग करना अति आवश्यक है !आपके मत से ही अच्छे लोगों की नुमाइंदगी होगी !एक एक वोट की कीमत होती है !कभी आप वोट देने मैं  कोताही ना बरतें । इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय लेखपाल कमल कुमार तिवारी,स्कूल के संयोजक जय प्रकाश प्रजापति ,विनोद कुमार, निरुपम कुमार ,संध्या खरवार ,पूनम यादव ,रुखसार खातून, संजू यादव, अदनान रजा ,सारा जावेद ,संजू पासवान, नदीम रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे!!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?