शहीद सैनिकों की बरसी पर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए दी श्रद्धांजलि

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2022
171


By: विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के पुण्यतिथि पर सेवराई तहसील के स्थानीय बाजार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए श्रद्धांजलि दी।

जम्मू एंड कश्मीर में बीते वर्ष 14 फरवरी को सेना के जवानों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में सेना के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में शहीद सैनिकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई। जिसकी बरसी पर सोमवार को सेवराई तहसील क्षेत्र मैं सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वही वन है भारत माता की जय और जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर भी युवाओं द्वारा ब्लैक डे के रूप में इस दिवस को मनाते हुए शोक व्यक्त किया गया। युवा अंकु गुप्ता ने बताया कि सैनिक हर परिस्थितियों में देश की सरहदों पर अपने परिवार से दूर रहकर पूरी देशवासियों की रक्षा करते हैं ऐसे में उनके ऊपर किया गया आतंकी हमला बहुत ही कायराना है। हमारे देश के वीर सैनिक हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। हमारे द्वारा सोमवार को शहीद सैनिकों के याद में कैंडल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर आशीष गुप्ता, दीपक सिंह, मोनू जायसवाल, सोनू जायसवाल, सुमन पांडेय, कुंदन सिंह, छोटू, आकाश गुप्ता आदि सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?