जमानीया से सुनीता सिंह और मुहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंंसारी किया नामांकन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2022
231

गाजीपुर :जमानियां से भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह ने एडीएम न्यायालय में रिटर्निंग आफिसर भारत भार्गव के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके दो प्रस्तावक रमाशंकर उपाध्याय और धर्मेंद्र कुशवाहा साथ रहे। वहीं सीआरओ न्यायालय में रिटर्निंग आफिसर आशुतोष कुमार के यहां मुहम्मदाबाद से सपा प्रत्याशी सिबगतुल्लाह अंसारी ने भी दो सेट में नामांकन दाखिल किया। इनके प्रस्तावक विरेंद्र व महिपत रहे। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में गहमा-गहमी की स्थिति रही। पुलिस अधीक्षक के साथ एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया, सीओ सिटी ओजस्वी चावला चक्रमण करते रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?