उत्तर भारतीयों को कोरोना स्प्रेडर कहने के अपमान का बदला विधानसभा चुनाव में सबक सिखा कर करेंगे चुकता : उमाकांत अग्निहोत्री ने भरी हुंकार

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 10, 2022
301


मुंबई से उत्तर प्रदेश में रिश्तेदारों को एक लाख पत्र भेजे जाएंगे.

कांग्रेस पार्टी सभी का समर्थन करती है, हम सब मिल कर प्रियंका जी के हाथ करेंगे मजबूत.

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बोलते हुए उत्तर भारतीयों का कोरोना स्प्रेडर कह कर  अपमान किया. यह अपमान सिर्फ महाराष्ट्र का नहीं है, बल्कि वाराणसी की उस जनता का भी है, जिन्होंने गुजरात के रहने वाले नरेंद्र मोदी को अपना सांसद चुना है । पीएम मोदी पर यह निशाना महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री ने साधा है । गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय लोग यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे. अग्निहोत्री ने कहा कि इसके लिए मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय अपने रिश्तेदारों को एक लाख पत्र भेजेंगे।

गांधी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि लाखों उत्तर भारतीय मुंबई और महाराष्ट्र में काम करते हैं और उत्तर प्रदेश में अपने परिवारों का पालन –पोषण करते हैं। महाराष्ट्र ने हमेशा से उत्तर भारतीयों को यहां सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान की हैं। कोरोना संकट के बावजूद, कांग्रेस और महाविकास आघाडी सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों को राशन, दवा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर मदद की और उन्हें गांव तक पहुंचने के लिए ट्रेन और बसें भी उपलब्ध कराईं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और यहां रहने वाले उत्तर भारतीयों का यह कहकर हमारा अपमान किया है कि उनकी वजह से पूरे देश में कोरोना फैल गया। अग्निहोत्री ने कहा कि यह बेहद  अफ़सोस की बात है कि जिस उत्तर भारतीय समाज ने पीएम मोदी को सांसद चुनने का काम किया, उनके प्रति वे इतने कृतघ्न हो गए हैं। अब उत्तर भारतीय समाज नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी की छलावे और झांसे में न आएंगे। यूपी विधानसभा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने वाली बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों को अपनी जगह दिखाएंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि हम सभी मिल कर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव   प्रियंका गांधी जी के  'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे को सफल बनाते हुए लोगों से  कांग्रेस को वोट देने की  अपील करेंगे और कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाएंगे ।

अग्निहोत्री ने कहा हम उत्तर भारतीयों को कोरोना स्प्रेडर कह कर उनका अपमान करने वाले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों को एक लाख पत्र भेजने जा रहे हैं। ये सभी पत्र कुर्ला टर्मिनस से 13 तारीख को प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा भेजे जाएंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि ये सभी पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश के लाखों रिश्तेदारों को भी भेजा जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?