वरिष्ठ पत्रकार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, जनपद में शोक की लहर

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 10, 2022
323

गाजीपुर : महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र नाथ सिंह का गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई। निधन के समाचार सुन जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर क्षेत्र के गाजीपुर वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की सुबह सैदपुर से सिधौना जाते समय शादि -भादि में उल्टी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। कार के अगले हिस्से में फंसी मोटरसाइकिल घसीटती हुई करीब सौ मीटर दूर तक जा पहुंची।  बाइक चला रहे हैं रविंद्र नाथ सिंह (55 )पुत्र संत प्रताप सिंह कार के धक्के से उछलकर कार की छत से होते हुए कार के पीछे जा गिरे।  मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविंद्र नाथ सिंह आज इंडिया न्यूज़ टीवी चैनल के ब्यूरो चीफ व तेजस टुडे दैनिक अखबार के जिला रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे। इससे पूर्व वे कई अखबारों में काम कर चुके थे ।रविंद्रनाथ अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे और एक बेटी को छोड़ कर गए हैं ।थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही महा ग्रामीण पत्रकार के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उनके पैतृक आवास सैदपुर सिधौना पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?