फुटबॉल चैपियनशिप फाइनल में बारा ने चंदौली पर 1-0 से जीत कर ट्राफी पर किया कब्जा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 05, 2022
220

सेवराई : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव के बलुआ खेल मैदान पर दादा फतेह खान फुटबॉल चैंपियनशिप द्वारा आयोजित पाद कंदुक प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को चंदौली बनाम बारा के बीच खेला गया। जिसमें बारा ने चंदौली को 1-0 से शिकस्त दे कर खिताब पर अपना कब्जा किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । दादा फतेह खान फुटबाल चैम्पियनशिप द्वारा स्व.एनुल हक खान एवं स्व. शाहजहाँ खान की स्मृति में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचकारी मुकाबला निर्धारित समय 45-45 मिनट के लिए खेला गया। जिसमें  पहले हाफ के 30 वें मिनट में बारा फुटबाल क्लब के तरफ से मुहम्मद आलम खां ने एक गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिलाया । वही चंदौली की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन के बावजूद भी बारा के मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने एक भी गोल करने में नाकाम साबित हुई । चंदौली की टीम खेल समाप्ति के अंतिम समय तक भी अपना खाता भी नहीं खोल पाई । इस तरह से बारा ने चंदौली पर 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आजाद खां ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत कोई विशेष मायने नहीं रखता । टीम में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दर्शक काफी याद रखते हैं ऐसे में दो टीमें खेलती है तो एक हारता है और एक सीखता है फुटबॉल मैच धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है लेकिन आज भी कुछ लोगों ने इसे जिंदा रखने का काम किया है । विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान उसिया शम्स तबरेज खान उर्फ पिन्टू ने कहा कि इस प्रकार के खेल का आयोजन बहुत ही सराहनीय है। ग्रामीण युवाओं में फुटबॉल के प्रति आज भी आकर्षण है। युवा समाजसेवी मो.इसरार ने कहा कि आज के समय मे युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी लगाव देखने को मिल रहा है वही फुटबॉल का खेल शारीरीक शक्ति के प्रदर्शन वाला खेल है। मुख्य अतिथि द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए बधाई देते हुए विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी वितरित किया गया । प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में बारा टीम के मोहम्मद कमालुद्दीन एवं मैन ऑफ द मैच बारा टीम के ही मोहम्मद आलम खान को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । इस मैच में रेफरी की भूमिका एम डी खान ,लाइनमैन वसीम खान व मंटू खान तथा कमेंट्री की भूमिका इरफान खान ने निभाया। उक्त मौके पर शकील खान,इम्तियाज अंसारी,नुरुल खान,सगीर खान आदि लोग मौजूद रहे।आयोजक मंडल द्वारा खिलाड़ियों , अतिथियों सहित दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?