To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By. खान अहमद जावेद
गाजीपुर : आज दिनांक 30/01/2022 को क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा थाना मोहम्मदाबाद में सरस्वती पूजा के सम्बंध में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न स्थानीय सरस्वती पूजा समितियों के आयोजकों द्वारा भाग लिया गया । क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा ने सबसे पहले आयोजको से प्रतिमा स्थापना स्थलों तथा प्रतिमा विसर्जन स्थलों के बारे में जानकारी ली । रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड 19 के प्रकोप तथा सुरक्षा प्रबन्ध को देखते हुए प्रत्येक पंडाल में सेनेटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टनसिंग, फायर फाइटिंग उपकरण, बालू/ मिट्टी के ढेर , पानी से भरी बाल्टियां व ड्रम का इंतजाम करना होगा । सभी समितियों को अपने वालिंटियर बनाकर नियुक्त करने होंगे । कोई भी नई परम्परा नही डाली जाएगी । साउंड का उपयोग निर्धारित डिसमिल में तथा मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि के बाद प्रतिवन्धित रहेगा । पंडाल में साफ सफाई पर्याप्त रखी जायेगी । प्रसाद के खाली दोने आदि के लिए कूड़ेदान का इंतजाम करना होगा । पूजा पंडाल में तथा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु का सेवन प्रतिवन्धित रहेगा और न ही नशीली वस्तु का सेवन करके कोई भी सम्मिलित होगा । मीटिंग में सरस्वती पूजा समितियों के आयोजक, संचालक एवम निरीक्षक राम बहादुर चौधरी उपस्थित रहे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers