फूटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में बिहार ने यूपी को 5/2 किया पराजित

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 25, 2022
200


सेवराई : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के स्थानीय तहसील क्षेत्र के  गोड़सरा गांव में दादा फतेह खा फुटबॉल चैंपियनशिप द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को बिहार के बक्सर एवं यूपी के महेन्द गांव के बीच खेला गया।जिसमें बक्सर की टीम ने 5/2 मैच जीत कर  हासिल किया। यह मैच 90 मीनट का खेला गया। जिसमे दोनों टीमो ने अपने खेल का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर लोगो का दिल जीत लिया।

गोड्सरा गांव निवासी एवं सुब्रतो कप खिलाड़ी स्व.एनुलहक खान एवं बिहार पुलिस के कैप्टन चैंपियन स्व.शाहजहाँ के स्मृति में दादा फतेह खान चैंपियनशीप द्वारा आयोजित पाद कंदुक प्रतियोगिता का आगाज रविवार गोड्सरा के बलुआ मैदान पर हुआ।  मैच के पहले हाफ में बक्सर  की टीम ने तीन गोल एवं महेन्द की टीम ने एक गोल दागकर खेल को रोमांचक बनाये रखा। दूसरे हाफ में बक्सर की टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार ने अपने खेल का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए तीन गोल एवं गोलू ने दो गोल दागा। महेंद की टीम से सादिक एवं कैफ ने एक एक गोल कर अपनी टीम की इज्जत बचाई। इस प्रतियोगिता  में बक्सर  की टीम ने यह फुटबॉल मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश में अपना स्थान बनाया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता कि शुरुआत राष्ट्रीय गान से किया गया।  मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि बाबर खां ने फीता काटकर एवं किक मारकर आगाज किया।

खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए बाबर खान ने कहा कि गोड़सरा की जनता से जो सम्मान मिला है वह अद्भुत है।कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति काफी लगाव है ग्रामीण युवाओं को अगर सही दिशा एवं सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए तो यह पूरे विश्व में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर गांव के भूतपूर्व प्रधान सगीर खान, शमशाद खान, वाजिद खान, अनवर खान, सउद अली खान, शिवनरायण राम, एजाज खान,हातिम खान, मिनहाज खान, जितेंद्र राम, बहादुर राजभर, तबरेज मास्टर, शोएब खान,शौकत खान,अनवरुलहक खान,लक्षमण राम आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजक मोहसिन खान,तौकीर खान, राजू खान, मोबस्सर खान ने आये सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मैच के रैफरी की भूमिका एम एम खान तथा लाइन मैन सद्दाम खान व मंटू खान रहे जबकि कमेंटरी इरफान ने की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?