आकस्मिक मामा की मौत पर जाने के बाद घर में भीषण चोरी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2022
209


 By. खान अहमद जावेद

गाजीपुर : शहर गाजीपुर के थाना कोतवाली अंतर्गत नूरुद्दीनपुर मोहल्ले में आबिद हुसैन व्यक्ति के मामा का आकस्मिक  मौत पर शहर गाजीपुर से थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत ताजपुर डेहमां गए हुए थे l 15 जनवरी के रात में चोरों द्वारा घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर तमाम कमरों की गहराई से छानबीन करके लोहे की अलमारी तोड़कर 16 पीस नाक का किल, ,पांच पीस अंगूठी ,दो पीस चैन, तीन पीस लॉकेट, चार जोड़ा पायल ,तीन जोड़ा कान का बाली एवं ₹21000 नगद रुपया ले जाने की सूचना कोतवाली गाजीपुर में दी हैl अभी इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैl तहरीर दर्ज कर ली गई हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?