भारत रतन भीमराव अंबेडकर पार्क का निर्माण सांसद अफजाल अंसारी ने भारत रतन भीमराव अंबेडकर पार्क का निर्माण सांसद निधि से आरंभ कराया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2022
192


 By. खान अहमद जावेद

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर पांच बार विधायक और दो बार से सांसद अफजाल अंसारी का राज जानने के लिए जब जमानिया तहसील अंतर्गत मिर्चा गांव पहुंचा  और देख कर आश्चर्य हुआ। 10 जून 2010 जिलाधिकारी द्वारा 0185 हेक्टेयर भूमि भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से सुरक्षित पार्क पर निर्माण सांसद अफजाल अंसारी द्वारा कराया जा रहा है। सुरक्षित भूमि पर निर्माण क्यों नहीं हुआ यह भी एक सोचने की बात है !, लेकिन जब दबे कुचले लोगों की आवाज सांसद अफजाल अंसारी तक पहुंची तो उन्होंने अपने सांसद निधि से अंबेडकर पार्क  का चहार दिवारी कराने का फैसला कर लिया और उन्होंने अपने सांसद निधि से पैसा मुक्त कर दिया है!लेकिन सरकार के ठेकेदार द्वारा कार्य कराने की वजह से अब वह गुणवत्ता पैदा नहीं हो पा रही है! जो पहले हो जाया करता था । पहले सांसद और विधायक निधि द्वारा सामाजिक संस्थाओं को मिल जाने से गांव की निगरानी में अच्छे कार हो जाया करते थेl  निरीक्षण के समय डॉ अंबेडकर जन कल्याण समिति के प्रबंधक बाबा नारद राम एवं अध्यक्ष लल्लन राम भारती ने कहा कि अफजाल अंसारी जैसा व्यक्ति मिलना व्यक्ति मुश्किल है 2010 से मुकदमे में फसा कर लोग रखे हुए थे निर्क्षण के समय सुरेश राम, राजेन्द्र राम, मुखलाल राम, राम परायन राम, तेज नरायन राम ने कहा कि हमारी समाज को अफजाल अंसारी ने जो सम्मान दिया हम सोच भी नहीं सकते।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?