विद्यार्थियों को मिल रहा है इंग्लिश स्पोकेन प्रक्षिशण का लाभ

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2022
191

छिन्दवाड़ा :  शासकीय महाविद्यालय, बिछुआ के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान चल रहे स्पोकेन इंग्लिश क्लासेस की ट्रेनिंग के बारे में बताते हुए प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ० सन्तोष उपाध्याय ने कहा कि संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉक्टर आरपी यादव के निर्देशन में विगत 30 दिनों से चल रहा है जिसका लाभ महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को प्राप्त हो रहा है।उन्होनें बताया कि करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की यह दूसरी ट्रेनिंग है। पहली फाइन आर्ट की ऑनलाइन ट्रेनिंग फ्यूजन एकेडमी, दिल्ली की संचालिका शाजिया सरदेशमुख के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न हो चुकी है। प्रशिक्षण की संयोजक डॉक्टर फरहत मंसूरी का कहना है कि इस प्रशिक्षण से उन विद्यार्थियों को लाभ मिला रहा है, जो अंग्रेजी में अपनी पकड़ बना कर आगे बढ़ना चाहते हैं। प्रशिक्षण के कुशल संचालन में आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर पूजा तिवारी, वैशाली गुप्ता, डॉ० अजीत सिंह डेहरिया  का विशेष योगदान है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?