समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अहमद जमाल ने शोरूम रूबी टेलर के सहयोगी प्रतिष्ठान का किया उद्धाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2022
338

By: तनवीर खान

गाजीपुर : पंचरास्ता सुहासिनी गली मैं भव्य शोरूम रूबी टेलर के सहयोगी प्रतिष्ठान का उद्घाटन  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अहमद जमाल साहब ने पिता काटकर किया । उन्होंने बताया कि अब कपड़ों से लेकर सिलवाने के लिए दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही छत के नीचे ब्रांडेड कपड़ों का रिटेल शोरूम गाजीपुर जनपद को मिल चुका है । शोरूम के संस्थापक तनवीर इकबाल ने बताया कि भविष्य में इससे भी ज्यादा कलेक्शन रखा जाएगा । जिससे ग्राहक हमारे यहां से दूसरी जगह जाने की जरूरत ना पड़े, जनपद में पैजामा कुर्ता सिलने के लिए मसहूर प्रतिष्ठा में से एक रुबी टेलर का नाम आता है । इनकी ग्राहक अन्य जनपद से भी सिलवाने के लिए आते रहते हैं। इनकी सिलाई बहुत ही साफ-सुथरी रहती है। जिससे ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?