गैंगस्टर एक्ट से वांछित15000 का इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 16, 2022
250

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्रीय अधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थानाअध्यक्ष  कासिमाबाद पुलिस ने रविवार को सलामतपुर गांव के पास से गैंगस्टर में वांछित 15 हजार का इनामियां बदमाश को गिररफ्तार किया है। कासिमाबाद थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ विधान सभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त कन्हैया चौहान कहीं जा रहा है। सूचना पर पुलिस सलामतपुर के पास पहुची। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि कन्हैया चौहान मऊ के थाना हलधरपुर के बकुची गांव का रहने वाला है। उसके ऊपर कई मामले दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। वह छह माह से फरार था। इसके ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?