बैटरी की दुकान में लगी आग

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 16, 2022
253

By: तनवीर खान

गाजीपुर : रौजा स्थित सुपर ऑटो इलेक्ट्रिक वर्क शॉप बैटरी की दुकान में रात्रि 11:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे रखी हुई बैटरी ,इन्वर्टर, वायर, बोर्ड ,इलेक्ट्रिक सामान, पांच गैलन बैटरी वाटर आदि जलकर राख हो गई दुकान के मालिक नफीस अहमद ने बताया कि लगभग दो लाख की समान आग लगने से जल गई, उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर रात्रि में सोय हुवे डोम, दुकान के बाहर जब अंदर से धुआं आने लगी तो अगल-बगल लोगों को इंफॉर्मेशन दिया और चिल्लाने लगे कि अंदर आग लग गई है यह सुनकर पड़ोसी के दुकानदार ने फोन करके दुकान मालिक को सूचना दी जिससे दुकान मालिक तत्काल भागते हुए आए और जब दुकान खोलें अचानक पड़ी लॉर्वें दिखने लगी जिससे बुझाना बहुत मुश्किल था रात्रि में ही हूं  फायर ब्रिगेड की सहारा से आग को बुझाया गया और तत्काल प्रशासन को सूचना दिया गया जिससे तुरंत ही प्रशासन भी मौके पर मौजूद दिखाई देने लगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?