To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.खान अहमद जावेद
गाजीपुर : जनपद गाजीपुर के महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव में भाजपा व संघ के विभिन्न संगठनों की ओर से मकर संक्रांति के पर्व पर सामाजिक समरसता खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पo दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रवज्जलित व माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में मुoबाद संघ विस्तारक बृजेन्द्र तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज मे भाईचारा और सामाजिक समरसता बढ़ती । सामाजिक समरसता से ही समाज मे एकजुटता लाई जा सकती है।कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सचितानंद राय ने कहा कि सहभोज से सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। सनातम धर्म की रक्षा से समाज को सुदृढ किया जा सकता है।आयोजन कर्ता मण्डल उपाध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार राय ने कहा की सनातन धर्म के सभी त्योहार का मूल आधार समाजिक एकता का विकास है।कार्यक्रम में भाजपा के भांवरकोल मण्डल दूतीय के सभी बूथ अध्यक्ष ,पदाधिकारी ,कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे आए हुए आंगतुकों के प्रति डॉo आलोक कुमार राय ने आभार प्रगट किया।संचालन महामंत्री डॉo ओमप्रकाश राय ने किया।इस मौके मण्डल अध्यक्ष सतीश चंद्र राय , नारायण उपाध्याय ,मिथलेश राय, दिनेशचन्द्र राय,राजेश राय बागी, शिवनाथ राय, शशांक राय,त्रिलोकी वर्मा, राजकुमार ठाकुर, संजय कनौजिया, रोशन राम बंगाली प्रजापति ,वीरेंद्र खरवार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers