जहीराबाद और बाराचवर क्षेत्र में पैरामेडिकल और थाना बरेसर द्वारा फ्लैग मार्च

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 15, 2022
204

By. खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : जनपद गाजीपुर क्षेत्र के  थाना बरेसर अंतर्गत आज सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना क्षेत्र मे फटवार,सागापाली,तीराहीपुर,बाराचवर , अलावलपुर, जहूराबाद,व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स एवं थाने के पुलिस बल के साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल फ्लैग मार्च किया।पैदल फ्लैग मार्च के दौरान कुछ चार पहिया वाहनों से राजनीतिक दलों के झंडे उतरवाए गए ।तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के यहां भी दबिश दी गई। साथ ही हटवार गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को क्षेत्राधिकारी ने यह चेताया कि मतदान के दौरान यदि क्षेत्र में कोई गड़बड़ी होती है या कोई घटना घटती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संभव हो तो सबसे पहले जो हिस्ट्रीशीटर हैं वह जाकर अपना मतदान देने के बाद दिन भर घर में बैठे रहे‌। अन्य सामान्य जनता अपना मत निर्विघ्नं होकर आसानी से मतदान कर सकें। थाना बरेसर के प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने सामान्य जनता को यह आश्वासन दिया कि वे अपना मतदान करने में कोई संकोच ना करें ।सब इंस्पेक्टर तरूण श्रीवास्तव ने भी सामान्य जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ने रास्ते में जा रहे चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर लगे हुए झंडे तथा काली फिल्म उतरवाए। साथ ही चालक जो बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे, उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया ।ग्राम वासियों से भी बात की। बात करने के दौरान उन्होंने एक ग्राम में एक महिला से यह पूछ लिया कि आप लोगो पर प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु किसी प्रकार का कोई दबाब तो नही है । महिला ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि हम लोग निर्विरोध और निसंकोच मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई आपको डराते धमकाते है या प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान हेतु दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना या मुझे दें। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि सूचना मिलते ही तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी । अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा होगी। क्योंकि व्यक्ति विशेष अपनी मर्जी से स्वतंत्र होकर मतदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और कार्रवाई होगी। आपने मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की ।साथ ही उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर परिसर थाना के थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह और एसआई तरुण श्रीवास्तव उपस्थित थे। चक्रमण में पैरामिलिट्री फोर्स साथ साथ चल रही थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?