कोरोना गाइड लाइन का एसबीआई में हो रहा उलंघन बैंक खाते में आधार लिंक व बन्द खाते को चालू कराने के लिए भटकते रहे ग्राहक

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 15, 2022
286

भेलसर : भारतीय स्टेट बैंक भेलसर शाखा में कोरोना गाइड लाइन का खुला उल्लंघन हो रहा है।बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को गेट पर बैठे सुरक्षा कर्मी बिना मास्क के अन्दर नही जाने देते है।वहीं बैंक के अन्दर अधिकांश कर्मी बिना मास्क के ही कार्य करते देखे गए।बैंक के तीन पटल में से एक पटल पर ही कार्य हो रहा था। दूसरे पटल कर बन्द बैंक खाते को पुनः चालू करने,बैंक खाते को आधार से लिंक कराने आदि कार्य से आये ग्राहक का कोई पुरसाहाल नही था।ग्राहक घंटो बैंक में बैठ कर उनका इंतजार करते रहे।शाखा प्रबंधक सुधीर सिंह का केबिन अन्दर से लॉक रहने के कारण ग्राहक उन तक पहुच पाने में असमर्थ रहे।

इस सम्बंध में जब एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुधीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देवेन्द्र कुमार  ही बन्द खाते को चालू करने व आधार आदि लिंक करने का कार्य देखते है उन्होंने कोरोना की दूसरी डोज नही ली थी इसी लिए उच्च अधिकारियों ने उनकी आईडी लॉक कर दी है जब दूसरी डोज लगवाएंगे तब ही खुलेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?