राष्ट्रीय स्तर पर संतोष भुवन की बेटी की सफलता

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 15, 2022
295


वसई : नालासोपारा शहर संतोष भुवन क्षेत्र की सुश्री तृप्ति रामप्रीत चौरसिया ने एक लड़की के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में, सुश्री तृप्ति चौरसिया ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता और वसई तालुका और महाराष्ट्र राज्य का नाम रोशन किया। शिव सेना विभाग के प्रमुख और आई फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री गोपाल कोल्हे पाटिल ने तृप्ति के घर जाकर उनका अभिनंदन किया।उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । सभी शिवसैनिकों ने दी शुभकामनाएं। बाला सावंत, दीपक सिंह, नीरज यादव (भतीजा), जयेश ठुकरुल, दानिश शाह, कविता विश्वकर्मा सहित पदाधिकारी उस समय उपस्थित थे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?