मराठी फिल्म का पोस्टर का उद्धघाटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक भाऊ निकलाजे के हाथो हुआ संपन्न

By: rajaram
Jan 09, 2022
303


मुंबई : चेंबूर के पार्टी कार्यकाय मे  बेज़ार एक मानवीय संघर्ष मराठी फिल्म का पोस्टर का उद्धघाटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक भाऊ निकलजे साहेब ने आरपी आई (ए) के कार्यलय चेंबूर मे किया गया । यह फिल्म सोनी एस तांबे के प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित बेज़ार एक मानवीय संघर्ष मराठी फिल्म महाराष्ट्र में २५ फरवरी को दिखाई जा रही है।


इस उद्धघाटन समारोह मे आरपीआई (ए) के कार्यकर्ताओं और बेज़ार एक मानवीय संघर्ष के कलाकारों की उपस्थिति में उद्धघाटन कार्यकर्म  आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महावीर सोनवणे साहेब मुंबई प्रभारी आरपी आई (ए),सुनीता ताई चव्हाण महिला राष्ट्रपति,श्री अनिरुद्ध कांबले,श्री संजय कांबले,सतीश जाधवी,उज्ज्वला सा जाधवी और अन्य अधिकारी मौजूद थे बेज़ार एक मानवीय संघर्ष के नितेश तारे मुख्य अभिनेता, मंगेश घोड़पड़े मुख्य अभिनेता,श्रद्धा कदम लीड एक्ट्रेस,जयेश मडावी मुख्य अभिनेता और साथ ही खबरे आज भी  के संस्थापक व संपादक राजाराम जैसवाल साहेब और टुडे इंडिया न्यूज के पत्रकार फैसल खान मौजूद थे। यह फिल्म २५ फ़ेबवारी को रिलीज होगी । बेज़ार एक मानवीय संघर्ष की फिल्म के संस्थापक शशिकांत तांबे, निर्माता सोनी तांबे ,ऋषिकेश तांबे ने पूरी टीम ने  मेहमानों का स्वागत किया ।



rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?