सपा नेता ने पत्रकारों को किया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 03, 2022
302

भेलसर : विधानसभा क्षेत्र रुदौली से सपा के टिकट के दावेदार प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश विनोद कुमार लोधी एडवोकेट ने रविवार को नव वर्ष के अवसर पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को कलम और डायरी भेंट कर सम्मानित किया व नव वर्ष की बधाई दी।सम्मान समारोह की अध्यक्षता व संचालन वरिष्ठ पत्रकार चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट ने किया।

इस मौके पर श्री लोधी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है लेकिन पिछले दिनों एक पत्रकार के साथ भाजपा के एक मंत्री ने बदसलूकी की इसकी जितनी निंदा की जाय कम है।भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसी लिये भाजपा के कुकर्मों को जब कोई पत्रकार उजागर करता है तो उसके साथ बदसलूकी की जाती है।उन्होंने सपा की सरकार बनने पर पत्रकारों का पूरा सम्मान दिलाने की बात कही।चौधरी अजीमुद्दीन ने कहा कि पत्रकार जब खबरों को प्रकाशित करता है तो राजनीति का कार्य करने वाले संतरी से मंत्री बन जाते हैं और जब पत्रकार जब मंत्री के सच्चाई को उजागर करता है तो मंत्री से संत्री भी बनाने का काम पत्रकार करता है।उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को संगठित रहने की जरूरत है।बार एसोसिएशन के महामंत्री वेद तिवारी एडवोकेट ने कहा कि पत्रकार ही भरष्टाचार व सच्चाई समाज के सामने प्रकाशित करता है।लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है।

इस मौके श्री विनोद कुमार लोधी ने मुख्य रूप से उपजा के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जिला सचिव जगदंबा श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद शब्बीर,रामराज,अलीम कशिश,सतीश मिश्रा,अनिल कुमार मिश्रा,मोहम्मद अबूबकर खान,साकिब,मोहम्मद दरवेश खा,दिलीप कुमार राजपूत,वीरेंद्र कुमार यादव,मुनीर अहमद,मो॰अरसलान शेख,अमर जीत सिंह, राजेंद्र यादव,संदीप कुमार,अमरनाथ,दिलीप कुमार,सतीश यादव,रियाज अंसारी,अनिल पांडे,कासिम अली,आकाश पांडे,सुनील कुमार को नव वर्ष 2022 के मौके पर कलम और डायरी भेंटकर सम्मानित किया।इस दौरान समाजवादी अधिवक्ता सभा के उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,अलगू प्रसाद लोधी,राम कुमार,ख़िरपतराम आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?