हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण करने वाले सभी वक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करो गिरफ्तार करो

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2022
216


By. खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : हिंदू धर्म के नाम पर लोकतंत्र संविधान को क्षति पहुंचाने वाले धर्म संसद जैसे आयोजनों पर रोक लगाओ आदि सवालों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी -लेनिनवादी)के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित कामरेड सरजू पांडे पार्क में धरना दिया अंत में  महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 2 सूत्रीय मांग पत्र सक्षम अधिकारी को सौंपा। कामरेड सरजू पान्डेय पार्क में

धरना -प्रदर्शन कोसंबोधित करते हुए भाकपा (माले )के जिला सचिव रामप्यारे राम ने जनपद वासियों को नये वर्ष की मंगलमय कामना, और बधाई देते हुए कहा कि जैसे-जैसे नये साल में आगे बढ़ रहे हैं जीएसटी की जबरदस्त मार कमरतोड़ मंहगाई थोपने वाला है कपड़ा, जूता , समेत एटीएम से पैसे निकालने पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी देने के लिए कमरतोड़ मंहगाई के लिए तैयार रहना होगा। तथा जीएसटी दर कम करने, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिरोध संघर्ष का झंडा, गरीबों मजदूरों की रोजी-रोटी आजिविका बचाने के लिए बुलंद करना होगा।ऐसे ही समय में संघ का हिंसक आतंकी चेहरा जिसको  भाजपा उसकी सरकारों का समर्थन प्राप्त है ।देश के सामने एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है ।

17 से 19 दिसंबर को हरिद्वार में आयोजित तथाकथित धर्म संसद के माध्यम से भारत के मुस्लिमों के खिलाफ हथियार उठाने नरसंहार करने का खुला आह्वान किया गया। मामूली धाराओं में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई गाजियाबाद का कुख्यात यति नरसिम्हा नंद (अध्यक्ष जूना अखाड़ा) सहित अन्य आरोपियों को अभी तक नामजद नहीं किया गया। गिरफ्तारी की बात तो दूर है उन्होंने घृणा और नफ़रत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले इन जमावड़ों पर आयोजकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है। और अब उन्होंने  यूपी के अलीगढ़  में  आगामी ( 22-23जनवरी )समेत देश भर में धर्मसंसद लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने इस तरह के नफरती धर्म संसद के आयोजन पर रोक लगाने की मांग उठाई

   धरना -प्रदर्शन को राजेश वनवासी, मंजू गोंड, मनोज कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा,राम अशीष बिंद, सत्येन्द्र कुमार, प्रदीप रावत, शकुंतला देवी,किरन देवी,अनुज कुमार, ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?