सभी राजनीतिक पार्टियों ने गांव के लोगों को है ठगा के.डी.सिंह हिंद पूर्वांचल किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2022
357


By: खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर: राष्ट्रीय पूर्वांचल विकास पार्टी द्वारा आज 1 जनवरी को विकासखंड भावर कोल अंतर्गत सुखदेहरा हनुमान मंदिर के प्रांगण में किसान समागन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के.☺️डी सिंह ,हिंद पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधन करते हुए कहा कि भारत गांव का देश है। लेकिन जिस तरह से सभी राजनीतिक पार्टियों ने गांव के लोगों को ठगा है। उसकी मिसाल पूरी दुनिया में नहीं मिलती है।     

किसान पूरे भारत के लोगों को पेट भरने के लिए अन्य बड़ी मुश्किल से पैदा करता हैl लेकिन गांव के लोगों को जात ,धर्म में बांटकर असल मलाई सभी राजनीतिक पार्टी के नेता गण काट रहे हैं। लेकिन अब भारत का किसान जाग रहा है। जब तक किसानों की बातें नहीं सुनी जाएगी, किसान चुप नहीं बैठेगा।

           इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल राय   हिंदी पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री ने  संबोधन करते हुए कहां की उत्तर प्रदेश का किसान अब जाग चुका है । अब उत्तर प्रदेश का किसान जात और धर्म के नाम पर वोट नहीं करेगा।      अब किसान अपनी समस्याओं पर वोट करेगा और गांव में रहने वाले सभी व्यक्तियों को 50 साल की उम्र के बाद सरकार द्वारा प्रत्येक माह 5000 रुपया पेंशन देने की जो पार्टियां राजी होगी उन्हीं को हम समर्थन करेंगे l

        इस अवसर पर राष्ट्रीय पूर्वांचल विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ पत्रकार होता है lलेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पत्रकारों पर जिस तरह हमला कुछ सालों में हो रहा है ।इससे पहले कभी नहीं हुआ था।         

इसलिए हमारी पार्टी ने गाजीपुर के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान क्या है ।और जब तक गांव का पत्रकार सुरक्षित नहीं होगा उस वक्त तक सही खबरें नहीं आ सकती हैंl हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है । पत्रकारों की सुरक्षा करें और उनका सम्मान करें।

       इस अवसर पर पत्रकार रामविलास पांडे, अभिषेक कुमार तिवारी ,जय गोविंद गुप्ता, ब्रह्मानंद पांडे, सोमदत्त कुशवाहा, खान अहमद जावेद, बरमेश्वर राय, जय शंकर राय ,अदनान रजा को सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गा राय प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य,डॉक्टर सिंहासन यादव, पप्पू राय ,रामायण राजभर, देव मुनि ,लोरिक यादव,सच्चिदानंद राम मुख्य रूप से उपस्थित थेl अध्यक्षता हनुमान राय ,संचालन चेत नारायण एवं धन्यवाद डॉ. रमेश राय ने प्रस्तुत किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?