छात्रा ने हमिद सेतु लगाई छलांग, तलाश जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2022
204


गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीद सेतु    से आज सुबह एक छात्रा ने गंगा में छलांग  लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  गोताखोरों के माध्यम से छात्रा की तलाश शुरु  कर दिया। बताया गया है कि आज सुबह  करीर  साढ़े 10 बजे एक अज्ञात छात्रा हमीद सेतु पर पहुंची और गंगा में छलांग दिया। जैसे ही पुल पर आवागमन कर रहे लोगों की नजर छात्रा पर पड़ी, वह शोर मचाने लगे। इससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग गंगा में नजर टिकाएं युवती को इधर-उधर देखने लगे। सूचना पर पास ही स्थित रजागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों के माध्यम से छात्रा की तलाश शुरु करा दिया। इस संबंध में रजागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हमिद सेतु पर छात्रा का लाल कलर का  बैग, किताब, मोबाइल और लाल टोपी मिली है। वहीं पुलिस ने मोबाइल के जरिए इसकी सूचना उसके परिजनो को दे दी। युवती की पहचान ज्योति कुमारी पुत्री श्रीराम यादव उम्र करीब सत्रह वर्ष निवासी कलौरा थाना दुर्गावती जिला भभुआ / कैमुर बिहार के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार युवती काफी दिनों से कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुसुमीपुर गाँव में फुफा रामविलास यादव के यहाँ रहकर पढती थी। पुलिस ने शव को बरामद करने के लिए वाराणसी स्थित एन डी आर एफ से संम्पर्क किया है ।जो मौके लिए निकल चुके है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?