बारा में हुआ किताब का विमोचन

By: Izhar
Dec 30, 2021
207


बारा : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा गांव में बारा साहित्य मंच के द्वारा गुलशन ए महमूद  परिसर में  कवि सम्मेलन व मुशायरे का प्रोग्राम रखा गया जिसमें कवि शायरों  ने शिरकत की और अपने कलाम पेश किए बारा साहित्य मंच की तरफ से रुस्तम खान ,बेकल बारवी  की शायरी मजमुए  का विमोचन  किया गया जिसको क्षेत्र वासियों ने इस किताब को बहुत सराहा आपको बताते चलें कि इस प्रोग्राम की अध्यक्षता हाजी मंसूर अली खान  ने किया  संचालन, डॉक्टर नाहिदा परवीन ने की इस अवसर पर  डॉक्टर वसीम ,हाकम ग़ाज़ीपुरी,ज़ियाउद्दीन कासिम, शहिद हसन फाउंडेशन के संस्थापक शहजाद खान ,सरवत महमूद , आसिम मोहम्मदाबादी और क्षेत्र के दूरदराज के काफी लोग शरिक हुए इस प्रोग्राम में श्री ओम प्रकाश जी कैबिनेट मंत्री ने कहा के यह हमारा इलाका जो के किसी भी मैदान में पीछे नहीं रहा चाहे वह साहित्य का मामला हो या जंगे आजादी का हो या और कोई भी फील्ड हो हम अपने इलाके के लिए पूरे तन मन धन से खड़े हैं और बाल साहित्य मंच का पूरा सहयोग किया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?