ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलमैन कि मौके पर मौत

By: Izhar
Dec 29, 2021
223

सेवराई : (गाजीपुर )डीडीयू - बक्सर रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 81(सी) के पास डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार की रात 12 बजे बक्सर रेल पथ विभाग के गहमर सेक्शन के पेट्रोलमैन भोजपुर बिहार के तेघरा निवासी निशांत यादव (40) की मौत हो गयी। जबकि साथ में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलमैन सुरेश प्रसाद बाल बाल बच गए।सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दिलदारनगर पहुंची।सूचना पाकर बुधवार की सुबह स्वजन भी जीआरपी चौकी पहुंचे।मंडल के कल्याण निरीक्षक भूषण प्रसाद दिलदारनगर पहुंचकर परिजनों को पेट्रोलमैन के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी।बक्सर रेल पथ विभाग के गहमर सेक्शन के पेट्रोल सुरेश प्रसाद ने बताया कि मैं और निशांत यादव डाउन लाइन में रात के पहर रेल पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे थे। रेल पटरी पकड़कर गहमर स्टेशन की ओर आ रहे थे तभी ट्रेन आने का हॉर्न सुनाई दिया तो निशांत यादव को रेल पटरी से बाहर निकलने को कहा तो उन्होंने कहा कि अभी ट्रेन दूर है।लेकिन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी मैं रेल पटरी से बाहर निकल गाय लेकिन निशांत यादव ट्रेन के इंजन से धक्का लगने से कुछ दूरी पर लाइन किनारे फेंका गए और मौके पर ही मौत हो गयी।जीआरपी के उपनिरीक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से पेट्रोलमैन निशांत यादव के गर्दन के पीछे व कमर के पास चोट लगने से मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?