जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने भरी हुंकार मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगो के लेकर जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 27, 2021
190

By एम,एच, हारुन 

जौनपुर : पुरानी पेंशन बहाली सहित परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने हुंकार भरी। शिक्षकों की गर्जना से कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो गया। मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर उसके निस्तारण की मांग की। साथ ही एक घंटे अधिक विद्यालय संचालन के तुगलकी फरमान को वापस करने की मांग किया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिन में एक बजे से ही जनपद के विभिन्न ब्लाकों के शिक्षकों का जमावड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में शिक्षकों में अपने दमदार व जोरदार उपस्थिति से कलक्ट्रेट परिसर के मौजूद सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। भारी संख्या में जुटे पुरूष व महिला शिक्षक एकजुट होकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली, एक दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत प्राथमिक के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर के सहायक हो 17140 एवं जूनियर के प्रधानाध्यापक को 18150 न्यूनतम वेतनमान दिया जाना, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना, मृतक आश्रित परिवार वालों को योग्यता के अनुसार नियुक्ति, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक साथियों को शिक्षक पद पर समायोजन, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया को जल्दी प्रारंभ किया जाना, वेतन विसंगतियों को दूर किया जाना सहित मांगपत्र/ज्ञापन की महत्वपूर्ण मांगों को पढ़कर सुनाया साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों पुरानी पेंशन की मांग न सिर्फ एक मांग है बल्कि यह शिक्षक/कर्मचारियों का मान सम्मान स्वाभिमान और बुढ़ापे का लाठी है, जिसको सरकार ने हमसे छीन लिया है .

इसलिए जबतक फिर से पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तबतक आंदोलन चलते रहेंगे और भविष्य में राष्ट्रीय एंव प्रांतीय नेतृत्व के दिशानिर्देश में व्यापक राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा इस अवसर पर सरंक्षक राजीव रत्नम तिवारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, शिक्षक/कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक अश्वनी सिंह कुमार सिंह,जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश "टोनी", अतुल प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल, डॉ अनुज, प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव, अजय सिंह, राजीवमणि त्रिपाठी, मृत्यंज सिंह,राजीव लोहिया, मीरा रजक, अंजुलता, सजंय सिंह,दिवाकर चौहान, सरोज सिंह, जयप्रकाश, संतोष सिंह, सजल सिंह, मुन्ना लाल यादव, स्वतंत्र कुमार, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्या, राम सिंह, अमित सिंह,उमेंद्र सिंह, मानस चंद पांडेय, सुधाकर सिंह, संजय राय, गिरीश सिंह, अखंड सिंह, अजीत सिंह, सुनील प्रजापति, नीतीश सिंह, भूपेश सिंह, सुजीत सोनकर, संतोष उपाध्याय, धर्मेंद मिश्रा, विनोद भंडारी, इमरान अली अरविंद सिंह, प्रवीण प्रवक्ता, अरविंद सिंह, रोहित सिंह,अजय गुप्ता, प्रभाकर शुक्ला, राजमणि यादव, लालबहादुर यादव, रत्नाकर उपाध्याय, भोलानाथ सिंह, प्रमोद वर्मा, अवनीत सिंह, हेमंत गुप्ता, केडी सिंह, सर्वेश सिंह, रविंद्र नाथ, सुनील यादव, सुरेश चंद्र यादव,विनोद पांडेय, देवेंद्र श्रीवास्तव, साकेत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सहितभारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?