एनवाईके का पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2021
219


 By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : नेहरू युवा केन्द्र, संत कबीर नगर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद के एक दिवसीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधानसभा सदस्य राकेश सिंह बघेल व मुख्य विकास अधिकारी, संत कबीर नगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए लगभग एक हज़ार युवक-युवतियों के समूह द्वारा प्रस्तुत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा आदि गतिविधियों में भाग लिया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो का मुख्य उद्देश्य देश व समाज के प्रति युवाओं की सोच को टटोलना व उन्हें सही दिशा दिखाना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ०प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद ने कहा कि पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम छात्र- छात्राओं व युवाओं के जीवन को बदलने वाला है। उन्होने कहा कि इससे देश का युवा तेजी से प्रेरित हो रहा है। देश व समाज के प्रति संगठित होकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा । इसके पूर्व संसद का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन, फिट इण्डिया, स्वच्छता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भ में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के अतिरिक्त श्रीकृष्ण पाण्डेय, श्रीमती शलिनी मिश्रा, सीमा पांडेय, संतोष गौड़, ज्योति श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों, भारत स्काउट गाइड के सदस्यों, विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं, अध्यापकों सहित लगभग 1000 लोगों ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम की उपादेयता में अभिवृद्धि के साथ ही सभी को आह्लादित किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?