भाजपा हराओ, यूपी बचाओ, किसान मजदूर संदेश यात्रा तीसरे दिन जमानियां कस्बा से शुरू

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2021
236


 By खान अहमद जावेद

गाजीपुर : भाजपा हराओ, यूपी बचाओ,25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करो, रसोई गैस का दाम हाफ करो,विजली बिल माफ करो, डीएपी यूरिया किसानों को उपलब्ध कराओ,धान खरीद की गारंटी करो आदि सवालों को लेकर भाकपा (माले) की ओर से किसान मजदूर संदेश यात्रा जमानियां कस्बा से तीसरे दिन निकाला गया जो फुल्ली, दरौली होते हुए तियरी तक गई। वहीं सैदपुर बैरहिया,संदल अमेदा दरबेपुर ,अनौनी बाजार और गांव तक गई। जमानियां कस्बा और फुल्ली दरौली चट्टी पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि, भाजपा नहीं चाहती हैं कि जनता के असल सवाल महंगाई पर लगाम, पैदावार का उचित मूल्य,श्रम कानून में संशोधनों की वापसी, न्यूनतम मजदूरी,जल जंगल जमीन पर अधिकार, युवाओं को रोजगार,कोरोना मुआवजा, कानून का शासन, गरीबों को न्याय व सुरक्षा सभी को स्वास्थ्य शिक्षा जैसे प्रश्न राजनीति का केन्द्रीय सवाल बने। किसानों मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के सवालों को दरकिनार करके योगी सरकार चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है इसलिए काशी मथुरा के बहाने नफरत का माहौल बनाना चाहती है। लेकिन प्रदेश की इंसाब पसंद जनता इनके साम्प्रदायिक मंसूबों को कामयाब नही होने देगी। किसान अपना धान लेकर घूम रहा है खरीद नहीं हो रही है वहीं डीएपी यूरिया की किल्लत के चलते उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ब्लैक में महंगा दाम पर खरीद कर खेतों में डालना पड रहा है। इस सात साल के दौरान 450 से सिलेंडर का दाम बढ़ कर एक हजार हो गई है। वहीं डीजल पेट्रोल,के दाम सौ के पार सरसों तेल की कीमतों ने दो सौ पार किया है। मंहगाई, भयानक बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार योगी सरकार को हराने का आह्वान किया। कार्यक्रम को भाकपा( माले) जिला सचिव रामप्यारे राम, मुराली बनवासी, लालू बिंद, बुच्चीलाल,पाचरतन कुशवाहा,रामनगीना पासी, बृजेश कुमार ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?