स्लग ग्राम प्रधान के द्वारा लिया जाता है प्रधान मंत्री आवास मे पैसा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2021
334

By : अजय कुमार 

कासिमाबाद : (गाजीपुर)  जहां एक तरफ जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबधित अधिकारी को निर्दश दिया है कि कोई भी अधिकारी आवास योजना। मे किसी भी लाभार्थियों से पैसा लेना तो वही दूसरी ओर ब्लाक कासिमाबाद के अन्तर्गत ग्राम सभा कवलपट्टी मे ग्राम प्रधान राजेश कुमार के द्वारा लाभार्थियों से आवास मे एक आवास पर 15000 मागे है जिसमे कि लाभार्थियों द्वारा 10000कि धनराशी दे दी गई जब हमारी टीम ने आवास के लाभार्थियों से बात कि तो लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान के 15000मांगा गया है लेकिन हम लोगों ने 10000 रुपए  दे दिए हैं। अब जब आवास कि दुसरी किस्त आयेगी तब ग्राम प्रधान को 5000 रूपये देने है इस संबंध मे बीडीओ कासिमाबाद बाद से बात किया तो बीडिओ कासिमाबाद ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना मे किसी भी लाभार्थियों से पैसा नहीं लेना है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?